Saj Rahe Bhole Baba Lyrics In Hindi | सज रहे भोले बाबा लिरिक्स इन हिंदी
Saj rahe bhole baba lyrics in hindi लखबीर सिंह लक्खा द्वारा लिखित भजन या गीत का एक प्रकार है। यह गीत भगवान शिव को समर्पित है। भगवान शिव को ब्रह्मांड में एक शक्तिशाली देवता के रूप में जाना जाता है, उन्हें संहारक के रूप में भी जाना जाता है। वह बहुत मधुर और शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन जब क्रोध की बात आती है तो वह अपराजेय होते हैं। इस गीत में भोले बाबा की सुंदरता दिखाई देती है। यह गाना भोले बाबा और पार्वती मैया के विवाह के समय पर आधारित है। अपनी शादी के दिन वह बहुत मनमोहक लग रहे हैं और वास्तव में यह गीत उन भावनाओं को व्यक्त करता है जो भगवान शिव को देखते हुए मन में आती हैं। यह गीत भोले बाबा से संबंधित गीतों में से एक है। इसकी धुन और कथानक इसे और प्रसिद्ध बनाता है। saj rahe bhole baba lyrics in hindi के बोल हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ें। यह पृष्ठ आपकी मदद करेगा।
Saj Rahe Bhole Baba Lyrics in Hindi
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में, मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
भेस निराला, जय हो
पीए भंग का पायला, जय हो
सर जटा चढ़ाये, जय हो
तन भसम लगाए, जय हो
ओढ़ी मृगशाला, जय हो
गले नाग की माला, जय हो
है शीश पे गंगा, जय हो
मस्तक पे चंदा, जय हो
तेरे डमरू साजे, जय हो
त्रिशूल विराजे, जय हो
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
नित रहें अकेले शंकर अलबेले
हैं गुरु जगत के नहीं किसी के चेले
है भांग का जंगल जंगल में मंगल
भूतों की पल्टन आ गयी है बन थन
ले बांग का कठ्ठा
ले कर सिल वट्टा
सब घिस रहें है
हो हक्का बक्का
पी कर के प्याले
हो गए मतवाले
कोई नाचे गावे
कोई ढोल बजावे
कोई भौं बतावे
कोई मुंह पिचकावे
भोले भंडारी पहुंचे ससुरारी
सब देख के भागे
सब नर और नारी
कोई भागे अगाडी
कोई भागे पिछाड़ी
खुल गयी किसी की
धोती और साडी
कोई कूदे खम्बम
कोई बोले बम बम
कोई कद का छोटा
कोई एकदम मोटा
कोई तन का लम्बा
कोई ताड़ का खम्बा
कोई है इक टंगा
कोई बिलकुल नंगा
कोई एकदम काला
कोई दो सर वाला
‘शर्मा’ गुण गए
मन में हर्षाए
त्रिलोक के स्वामी
क्या रूप बनाए
भोले के साथी
हैं अजब बाराती
भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
Thank You for visiting us. We always aim to provide you with content like this. In the saj rahe bhole baba lyrics collection, we took help from hindibhajanlyrics.co.in.
Read our more Blogs…